छतरपुर। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग कंपनी की बसें, बिना परमिट के संचालित होने की शिकायतें मिलने के बाद बीती रात छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर द्वारा छतरपुर बस स्टैंड से 5 बसों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है। जिन बसों को जप्त किया गया है, वे सभी अंतरर्राज्जीय स्तर पर संचालित हो रही थीं। प्रशासन द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद बस संचालकों को हडकंप की स्थिति बनी हुई है।
छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि कार्रवाई में राधिक ट्रैवल्स, खजुराहो ट्रैवल्स, विजयंत और राजकल्पना कंपनी की एक-एक यात्री बस जप्त की गई। उक्त बसें छतरपुर से दिल्ली और नागपुर जा रही थीं लेकिन दस्तावेजों की जांच करने पर रूट परमिट नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा जा रहा है, जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि छतरपुर से अलग-अलग राज्यों में जाने वाली ऐसी कई और बसें भी हैं जिनके दस्तावेजों में खामियां हैं और यही कारण है कि उक्त कार्रवाई के बाद बस संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।