501 सामूहिक सुंदरकांड पाठ के साथ शुरु हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव
छतरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के मोटे के महावीर मंदिर परिसर में 501 सामूहिक संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन रविवार की शाम को किया गया और इसके साथ ही 49वें श्री हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया है। संगीतमय सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने शामिल होकर पुण्यलाभ कमाया। आज 4 नवंबर से प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक संतों के प्रवचन होंगे, जिसमें श्री श्री 1008 श्री महावीर दास ब्रह्मचारी (परीक्षा धाम), सुश्री शिवानी दीदी, राजकुमार उदैनिया, राघवेन्द्र शरणदास रामायणी एवं पं. देवनाथ पाठक के प्रवचन धर्मप्रेमियों को सुनाए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनोद रावत एवं श्री मोटे के महावीर मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का आनंद भक्तप्रेमी 10 नवंबर तक ले सकेंगे। 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से हवन-पूजन और दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा। डॉ. रावत ने उक्त धार्मिक कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्यलाभ कमाने का आग्रह किया है।