खजुराहो। स्वामी विवेकानंद सोशल एंड वेलफेयर समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शुक्रवार को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राजनगर विकासखंड क्षेत्र के 25 से 30 गांवों की लगभग तीन सैकड़ा गर्भवती माताओं की जांच की गई। शिविर में डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं के बीपी, शुगर, ब्लड, यूरीन इत्यादि की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान कीं। उल्लेखनीय है कि विवेकानंद समिति द्वारा गर्भवती महिलाओं को हर माह पोषण सामग्री का वितरण भी किया जाता है, जिसमें काजू, किसमिस, मखाना, छुहारा, दलिया आदि शामिल रहता है।
शुक्रवार को संपन्न हुए शिविर का अवलोकन करने के लिए क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटैरिया पहुंचे, जिन्होंने महिलाओं से बात की और कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सरकार और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निरंतर किए जाने चाहिए। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरपी गुप्ता के अलावा डॉ गौरव खरे, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, डॉ दीक्षा भट्ट, विकासखंड क्षेत्र की 32 सीएचओ, सभी आशा कार्यकर्ताएं, फार्मासिस्ट अनुपम यादव, अंशुल विश्वकर्मा, नर्सिंग ऑफिसर गायत्री भास्कर, आकांक्षा नायक, प्रियंका सोनी आदि मौजूद रहीं। शिविर के दौरान में रितिका ठाकुर, संतोष पाटीदार, समिति के अध्यक्ष हरगोविंद पांडे, अलखराम दुबे आदि ने सहयोग किया। वहीं डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गर्भवती महिलाओं को जूस, हर्बल चाय पत्ती, कोकोनट ऑयल भी निशुल्क प्रदान किया गया। मितासो और जस्टिस एसी अग्रवाल ट्रस्ट एवं समिति के उपाध्यक्ष रामनिवास जबर का कार्यक्रम में निशुल्क सामग्री वितरण के लिए विशेष सहयोग रहा। शिविर के दौरान पहुंचे विधायक अरविंद पटैरिया एवं कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव की प्रभारी वीणापाणी श्रीवास्तव, सृजन संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर शांतनु दुबे ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।