छतरपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाली दुर्गा कॉलोनी निवासी महिला ने बुधवार को थाना में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसके पड़ोसी द्वारा बिजली बिल के पैसे मांगे जाने पर गाली-गलौज तथा मारपीट की गई है। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की है।
दुर्गा कॉलोनी निवासी सीमा पत्नी देवेन्द्र यादव उम्र 40 वर्ष ने बताया कि उसके पड़ोसी भानू सिंह परिहार द्वारा उसके घर से बिजली का कनेक्शन लिया गया है। मंगलवार की शाम को सीमा ने अपने नौकर पूरन विश्वकर्मा को भानू सिंह के घर बिजली बिल के पैसे लाने के लिए भेजा था, जहां भानू सिंह के छोटे भाई आकाश सिंह ने उसके साथ मारपीट कर दी। जब सीमा और उसके पति देवेन्द्र ने भानू सिंह और आकाश सिंह से मारपीट का कारण पूछा तो उनके द्वारा देवेन्द्र और सीमा के साथ भी गाली-गलौज तथा मारपीट की गई। सीमा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।