लवकुशनगर। नगर के एक तालाब में कमल का फूल तोडऩे के लिए गए एक वृद्ध की डूबने के कारण मौत होने की मामला सामने आया है। हादसे के करीब 24 घंटे बाद उसका शव तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और पंचनामा कार्रवाई करते हुए विवेचना शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला पूरन लाल विश्वकर्मा उम्र 62 वर्ष शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे बड़े तालाब के पास में मौजूद खार तालाब से कमल के फूल तोडऩे के लिए गया था, जिसके बाद वापिस नहीं लौटा। कुछ समय बाद परिजन उसकी तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे जहां किनारे पर पूरन लाल के जूते रखे मिले। पूरन लाल के तालाब में डूबने की आशंका होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एसडीईआरएफ एवं होम गार्ड टीम को बुलाकर तलाशी शुरु कराई। देर रात तक पूरन लाल को पता नहीं चला। शनिवार की सुबह पुन: तलाश शुरु की गई, जिसके बाद तालाब के अंदर घासनुमा मलबे में पूरनलाल का शव फंसा हुआ मिला। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुएं में डूबने से युवती की मौत
गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खौंप के लालजू पुरवा निवासी सरजू अहिरवार की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू अहिरवार शनिवार की सुबह 9 बजे खेत पर गई थी, जहां संतुलन बिगडऩे के कारण वह कुएं में गिर गई और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कुएं से बाहर निकालकर गढ़ीमलहरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की है। वहीं महाराजपुर में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।