बिजावर में विधायक ने सिविल हॉस्पिटल निर्माण का लिया जायजा

बिजावर। शुक्रवार को बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बिजावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। इस दौरान विधायक श्री शुक्ला ने निर्माणाधीन सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तिकरण हमारा लक्ष्य।
बैठक में विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को उचित सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्माणाधीन सिविल हॉस्पिटल का दौरा कर कार्य की गति और गुणवत्ता की समीक्षा की। विधायक ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा, जो स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह प्रयास बिजावर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, बीएमओ डॉ. महेश त्रिवेदी, सीएमओ संतोष सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।