छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में 4 सितम्बर को लैब टेक्नीशियन पद के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस में कुल 95 विद्यार्थियों ने भाग लिया कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया में सर्वप्रथम विद्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार चयन समिति में श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के फार्मसी संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. अमित जैन, मानव संसाधन प्रमुख डॉ. शिवेंद्र सिंह परमार एवं फार्मेसी के विभागाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह बुंदेला मुख्य रूप में उपस्थित रहे।
साक्षात्कार समिति के सदस्यों द्वारा सम्बंधित विषय से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका प्रतिभागियों ने उत्तर दिया। इस समिति द्वारा पंजीकृत विद्यार्थियों में से केवल 32 विद्यार्थी प्लेसमेंट के द्वितीय चरण के लिए चयनित किये गए।
डॉ. अमित जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्क प्लेसमेंट से आपको उद्योग का व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। नियोक्ता कभी-कभी ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना पसंद करते हैं जिनके पास यह व्यावहारिक ज्ञान होता है। अपने अनुभव व योग्यता को कार्य प्लेसमेंट अनुभव के साथ अपडेट करना निश्चित रूप से एक अतिरिक्त लाभ है। इसलिए आप जॉब प्लेसमेंट के महत्व को कम नहीं आंके जिन विद्यार्थियों का इसमें चयन नहीं हुआ वह हताश एवं निराश न हो आगे प्रयास करें। विश्वविद्यालय में निरंतर प्लेसमेंट का आयोजन होता रहता है। अत: इस तरह के आयोजित प्लेसमेंट में आप सभी को प्रतिभाग करते रहना चाहिए। प्लेसमेंट के दूसरे चरण का आयोजन 10 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन ट्रेंनिंग प्लेसमेंट सेल के समन्वयक कु. प्रतीक्षा तिवारी एवं धीरेंद्र भारती द्वारा हुआ।