विधायक और नपाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ मुक्तिधाम का भूमिपूजन

छतरपुर। विगत रोज ताम्रकार समाज के तत्वधान में फूला देवी मंदिर के पास, सरानी रोड स्थित मुक्तिधाम का छतरपुर विधायक एवं नपाध्यक्ष के आतिथ्य में भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ललिता यादव, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया महामंत्री, मोनू यादव उपाध्यक्ष, पंकज पहारिया समाजसेवी, बृजेश राय पार्षद, नीरज भार्गव पार्षद एवं संतोष ताम्रकार अध्यक्ष ताम्रकार समाज मंच पर आसीन रहे।
ताम्रकार समाज के अध्यक्ष संतोष ताम्रकार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात संरक्षक मंडल से डॉक्टर आरएस ताम्रकार एवं कार्यकारिणी के महामंत्री गौरव ताम्रकार ने अपने विचार सभी के समक्ष व्यक्त किये।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आचार्य द्वारा अतिथियों से भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। तत् पश्चात शिवकुमार ताम्रकार ने अतिथियों का आभार किया। इस कार्यक्रम में ताम्रकार समाज के श्रीयुत ताम्रकार, प्रमेन्द्र (बाबी), अवधेश, भीमसेन, मनोज (लालू), युवा अध्यक्ष आंनद ताम्रकार, आनंद (प्रॉपर्टी डीलर), राकेश (रज्जू), रोहित, दीपक एवं समस्त ताम्रकार समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन सोमनाथ ताम्रकार ने किया और व्यवस्था में विशाल, शिवेंद्र (गुड्डा) ताम्रकार आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।