नौगांव। शहर की एक ज्वेलरी दुकान पर शुक्रवार को दिन-दहाड़े दो युवक करीब ढाई से पौने 3 लाख रुपए कीमत का सोना चुरा ले गए। चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस दुकान से चोरी हुई है वह दुकान एसडीओपी कार्यालय के बगल में मौजूद है। पीडि़त दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया है लेकिन अभी घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीओपी कार्यालय के बगल में मौजूद पांडे ज्वैलर्स नामक दुकान में दोपहर के वक्त दो नवयुवक पहुंचे और दुकान में बैठे बुजुर्ग संचालक ज्योति प्रकाश पांडे को बातों में उलझाकर सोने के गुरिया जेब में डाल लिए। इसके बाद दोनों युवक ज्योति प्रकाश पांडे से बात करते-करते दुकान से चले गए। उनके जाने के बाद जब ज्योति प्रकाश पांडे को संदेह हुआ तो उन्होंने दुकान के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें चोरी का पता चला। ज्योति प्रकाश पांडे का दावा है कि चोरी हुए सोने की कीमत करीब ढाई से पौने 3 लाख रुपए है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार नगर में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन पुलिस अभी तक किसी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। ताजा मामले में जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसने युवकों का चेहरा साफ नजर आ रहा है।