छतरपुर। सोमवार की सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर सीएसपी ने अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की। कार्यवाही की जानकारी रेत माफिय़ाओं को लगने पर दर्जनों ट्रैक्टर लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने केवल एक रेत से भरा हुआ बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा और  थाने में रखवा दिया। उसके बाद खनिज विभाग को सूचना देकर सौप दिया है। वही खनिज विभाग की टीम ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर की सटई रोड पर सोमवार की सुबह 10 बजे सीएसपी अमन मिश्रा ने अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर छापेमार कार्रवाई की। लेकिन पुलिस की छापेमार कार्रवाई की जानकारी रेत माफियाओं को लग गई और अवैध रेत से भरे दर्जनों ट्रैक्टर लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ केवल एक ट्रैक्टर ही लग सका। पुलिस ने अवैध रेत से भरा हुआ बिना नंबर के ट्रैक्टर को 10,30 बजे थाने में रखवा दिया। और खनिज विभाग की टीम को सूचना दे दी। खनिज विभाग की टीम 11 बजे थाने में पहुचीं और बिना नंबर के अवैध रेट से भरे हुए महिंद्रा ट्रैक्टर पर कार्रवाही शुरू कर दी है।
वही अवैध रेत से भरा हुआ बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर सटई रोड निवासी विशाल मिश्रा का बताया जा रहा है।
सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि अवैध रेत परिवाहन करने की जानकारी मिली थी। कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर को सटई रोड से जप्त कर खनिज विभाग को सौपा दिया है। जिस पर खनिज की कार्यवाही की जा रही है। सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने रेत से भरा हुआ एक महिंद्रा को जप्त किया था जिस पर कार्यवाही की जा रही है।