छतरपुर। स्थानीय पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 53वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद (शतरंज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि रहे डिप्टी कलेक्टर राकेश शुक्ला की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य मनीष रूसिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग की ओर से कराया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब छतरपुर के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय को उक्त प्रतियोगिता कराने का मौका मिला है। श्री रूसिया ने बताया कि 6 से 8 जुलाई तक चलने वाली प्रतियोगिता में संभाग के 31 केन्द्रीय विद्यालयों के 95 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। सागर के चीफ आर्विटर श्री अरोरा और उनकी टीम की देखरेख में प्रतियोगिता चल रही हैं। उन्होंने बताया कि यह रीजनल लेवल कॉम्प्टीशन है, जिसमें जबलपुर रीजन के 90 विद्यालय शामिल हैं। उक्त प्रतियोगिता में शतरंज के अलावा बॉलीवॉल, टेबिल टेनिस सहित अन्य खेल शामिल हैं, जिसमें 14 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे भाग ले रहे हैं। जो प्रतिभागी टॉप 5 में आएंगे, उन्हें नेशनल लेवल कॉम्प्टीशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं।