21 को निकलेगी गहोई समाज की शोभायात्रा, 8 जोड़ों का होगा विवाह
छतरपुर। नगर गहोई समाज छतरपुर द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 21, 22 व 23 जनवरी को गहोई दिवस व सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की रुपरेखा निर्धारण हेतु बीते रोज राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त विद्यालय में आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी आयोजनों को लेकर विचार-विमर्श किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होने के बाद पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों दी गईं।
बैठक में निश्चित किया गया कि 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में सभी गहोई बंधु सपरिवार निर्धारित समय से पूर्व पहुँचें ताकि व्यवस्थित रुप से कार्यक्रम संचालित होंगे। शोभायात्रा मार्ग में पडऩे वाले गहोई बंधुओं के निवास व प्रतिष्ठान पर पुष्पवर्षा एवं भगवान का तिलक किया जाएगा। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र खरया ने बताया कि लड्डू गोपाल व मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की झाँकी आकर्षण का विशेष केन्द्र होगी। मथुरा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों को तिलक लगाया जायेगा। सामूहिक विवाह महायज्ञ समिति के अध्यक्ष एलपी पिपरसानियाँ ने बताया कि इस बार सामूहिक विवाह में लगभग 8 जोड़े जीवन भर के लिये एक दूसरे के हो जायेंगे। समिति ने शुभाशीष के साथ-साथ सहयोग की भी अपील की है। गहोई दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष केके बृजपुरिया ने सभी स्वजातीय बंधुओं से 22 व 23 जनवरी को भी आयोजित मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में पधारने व उसे सफल बनाने की अपील की है। बैठक में समाज के अध्यक्ष प्रेमनारायण रुसिया, महिला मण्डल अध्यक्ष संगीता टिकरया, सामूहिक विवाह महायज्ञ समिति अध्यक्ष एलपी पिपरसानियाँ, गहोई दिवस आयोजन समिति के संयोजक व यूथ क्लब अध्यक्ष रवि नीखरा, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष राजेश पंसारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।