करंट लगने से 8 माह की बच्ची की हुई मौत
छतरपुर। शहर के नौगांव रोड पर ग्राम गौरगांय के समीप बन रहे छतरपुर मेडिकल कॉलेज में बीते रोज एक 8 माह की बच्ची की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बच्ची के माता पिता मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं, और वहीं पर झोपड़ी बनाकर रहे रहे थे। घटना के बाद बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अलीराजपुर जिले के ग्राम तलावत निवासी दिनेश चौहान ने बताया कि वह अपनी पत्नी और 8 माह की बेटी निशा के साथ छतरपुर मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करने आया था। मेडिकल कॉलेज परिसर में ही झोपड़ी बनाकर वह अपने परिवार के साथ रहता था। बीते रोज उसकी बेटी निशा इसी झोपड़ी में खेल रही थी तभी उसने हाथ से बिजली का तार पकड़ लिया और करंट लगने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। दिनेश आनन-फानन में बच्ची को शहर के एक निजी अस्पताल लाया था जहां के चिकित्सकों ने तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।