छतरपुर। सोमवार को केन्द्रीय चुनाव आयोग की पत्रकारवार्ता के साथ ही देश के 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होंगे। चुनाव के पहले प्रदेश भर में आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है। प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी कमान संभाल ली है।
आचरण संहिता लागू होते ही जिले में इसका असर भी दिखने लगा है। कलेक्टर-एसपी ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से आचरण संहिता के नियम जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही शासकीय भवनों और दीवारों पर लगाई गई प्रचार सामग्री को हटाया जाने लगा है। पुलिस ने भी सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। इधर आचार संहिता लागू होने के पहले दिन ही कलेक्टर ने जिले के 100 से ज्यादा लोगों को जिला बदर भी कर दिया है।
 जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत एक साथ 101 अपराधियों पर हुई जिला बदर की कार्यवाही
जिला दंडाधिकारी छतरपुर संदीप जी.आर. ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए छतरपुर जिले विभिन्न थाना अंतर्गत 101 आदतन अपराधियों पर एक साथ सोमवार को जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला दंडाधिकारी श्री जी.आर. द्वारा यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही की गई है। जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत 12, थाना सिविल लाइन 16, ओरछा रोड थाना 07, ईशानगर 02, मतगुवां, 02, बिजावर 02, सटई 02, गुलगंज 06, पिपट 01, बकस्वाहा 05, बाजना 02, राजनगर 08, खजुराहो 01, बमीठा 03, बड़ामलहरा 01, भगवां 01, बमनौरा 01, नौगांव 05, गढ़ीमलहरा 03, महाराजपुर 03, हरपालपुर 01, लवकुशनगर 04, प्रकाश बम्हौरी 01, बंशिया 01, चंदला 05, जुझारनगर 02, गोयरा 01 सहित गौरिहार थाना अंतर्गत 03 अपराधियों पर 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है।