उद्योग विभाग ने चंद्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से खुदवा दी मुरम, मौके पर अवैध उत्खनन जारी
छतरपुर। औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रपुरा में उद्योग विभाग के जीएम एवं एएम द्वारा की जा रही अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायतों पर खनिज विभाग भोपाल द्वारा कलेक्टर छतरपुर से जांच करवाकर रिपोर्ट मांगी गई है।
शिकायतकर्ता सौरभ शुक्ला के आवेदन पर खनिज विभाग भोपाल ने अपने पत्र क्रमांक 10355 दिनांक 08.08.23 को कलेक्टर छतरपुर को शिकायती बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जांच करवाकर प्रतिवेदन मांगा है।
गौरतलब है कि उद्योग विभाग को 2006 में औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रपुरा में लगभग 50 हेक्टेयर जमीन शासन द्वारा दी गई थी लेकिन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यहां लगातार मुरम एवं बोल्डर का अवैध उत्खनन जारी है जिससे पूरे क्षेत्र में गड्ढे हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा अवैध कारोबारियों को अपनी मौन स्वीकृति देकर शासन को करोड़ों रूपए की हानि पहुंचाई जा रही है। विभाग द्वारा जहां सड़क ठेकेदार से सेटिंग कर मुरम खुदाई होने दी गई वहीं कई प्लाटों का पुराव भी फीलगुड कर इसी मुरम से करा दिया गया। विभाग ने अवैध कारोबार बंद कराने के लिए खनिज विभाग को भी समय से पत्राचार नहीं किया न ही कलेक्टर को अवगत कराया। जब समाचार पत्रों में यह समाचार प्रकाशित हुए तब विभाग जागा और खनिज विभाग को पत्र लिखा गया जब तक शासन को लाखों रूपए की रायल्टी राशि की चोरी हो गई। उपरोक्त शिकायत पर खनिज विभाग भोपाल के संचालक ने गंभीरता से एक्शन लेतेे हुए जांच के लिए पत्र भेजा है। मौके पर खनिज विभाग की जांच के बाद स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जाएगी।