छतरपुर। छतरपुर शहर में करोड़ों रूपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आभूषण कारोबारी लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक स्वर्ण कारीगरों एवं आभूषण व्यापारियों का सोना-चांदी लेकर रफूचक्कर हो गया है। ठगे गए आभूषणों की कीमत एवं नगद राशि लगभग 15 करोड़ रूपए के आसपास है। ठगी के शिकार हुए शहर के इन व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एसपी अमित सांघी के निर्देश पर आरोपी नितिन सोनी के विरूद्ध धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता विजय सोनी ने बताया कि लंबे समय से नितिन सोनी चौक बाजार में ही रहकर कारीगरों से आभूषण बनवाने और इन्हें बाजार में बेचने का काम करता आ रहा था वह सभी का विश्वास पात्र बन गया था तथा होलमार्क सेंटर संचालित करने के कारण हम सभी उस पर भरोसा करते थे। नितिन सोनी 21 सितम्बर से अचानक लापता है। नितिन सोनी के पास कई व्यापारियों का सोना-चांदी एवं नगद रूपया रखा हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत 15 से 20 करोड़ रूपए हो सकती है। पहले हम सभी ने नितिन सोनी को खोजने की कोशिश की इसके बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे जब उसका कुछ पता नहीं चल सका तो आज थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है।
इनका कहना-
छतरपुर के व्यापारियों ने अलग-अलग आवेदन देकर इस मामले की शिकायत की है। प्रथम दृष्टया ये करोड़ों की ठगी का मामला हो सकता है। पुलिस ने धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है हम जल्द ही आरोपी का पता लगाएंगे।
अमित सांघी, एसपी छतरपुर