छतरपुर। रविवार को सेवा ही संकल्प समिति द्वारा ग्राम पठापुर के शास. हाई स्कूल मैदान में खुशियों की पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने चंद्रयान 3 की पेंटिंग बनाई। भारत के अंतरिक्ष मिशन के बारे में चर्चा की तथा इसरो के बारे में जाना। इसके अतिरिक्त पेंटिंग, बौद्धिक शारीरिक खेल, गायन, शतरंज आदि गतिविधियां आयोजित हुईं।
समिति के सत्यम सिंह सोलंकी ने बताया कि खुशियों की पाठशाला का यह चौथा रविवार था जिसमें लगभग आधा सैकड़ा बच्चे उपस्थित रहे। प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, बस प्रोत्साहित करने की आवश्यकता होती है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के बीच यही कार्य हमारी टीम ने ठाना है।
इस रविवार के प्रकल्प में समिति से नवदीप पाटकर, लोकेश पुष्पकार, लखन अहिरवार, अंशुल साहू, अभिषेक रावत, सत्यम सिंह सोलंकी, चिराग सोनी, अनुज साहू उपस्थित रहे।