पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने कहा है कि विभिन्न विभागों की स्वरोजगारमूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में विभागीय अधिकारी और बैंकर्स समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही कर अपेक्षित प्रगति लाएं और प्रकरणों के स्वीकृति एवं वितरण के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर प्रकरणों के निराकरण की नियमित मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित करें। आवेदक को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाए। साथ ही क्रेडिट रिकार्ड सही होने पर आसानी से ऋण स्वीकृति की कार्यवाही भी करें। कलेक्टर श्री सिंह ने इस संबंध में गत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित बैंकर्स और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ डीएलसीसी की बैठक में विभाग के लक्ष्य अनुरूप प्रकरणों के स्वीकृति व वितरण के संबंध में वर्चुअली समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बैंकर्स निर्धारित समयावधि में प्रकरणों के स्वीकृति एवं वितरण के कार्यों में तेजी लाएं। आगामी बैठक में तुलनात्मक विश्लेषण, स्कीम वाइज रिव्यू की बात कही। साथ ही विभागों के बैंक से संबंधित मुद्दों पर समन्वय के संबंध में भी निर्देशित किया। स्वसहायता समूह के बैंक लिंकेज, लंबित प्रकरणों के कारणों व निराकरण की स्थिति के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पात्र आवेदकों के प्रकरण लंबित न रहें। इस दौरान विभिन्न विभागों की महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई। आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में निर्धारित मानक अनुसार सभी सेक्टर में प्रगति के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण सहित आमजन तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच सुलभ करने और वित्तीय साक्षरता कैंप लगाने के लिए कहा।
जिला पंचायत सीईओ ने भी उपस्थित अधिकारियों और बैंकर्स को आवश्यक निर्देश दिए। लीड बैंक अधिकारी शमा बानो ने बैंकों की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी सहित सभी बैंकर्स उपस्थित थे।