बड़ामलहरा। बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेलदा में बीती रात को करीब 10 बजे भेलदा के किसान अपने खेतों में टै्रक्टर से जुताई कर रहे थे उसी दौरान कुछ किसान नाले के आसपास बैठे हुये थे। उसी समय नाले से जानवर जैसे चलने की आवाज आई तो किसानों उस आहट को सुनकर दवे पांव नाले में देखा जहां विशाल मगरमच्छ घूम रहा था। उसी समय किसानों ने गांव में खबर फैला दी जिससे बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच गए थे। इसके बाद मगरमच्छ के लगातार मूमेंट मिल रहे थे। जिसको लेकर ग्रामीण लगातार राजा घाट नाले को तलाश करते रहे जिसमें ग्रामीणों सफलता मिली है।
दोपहर करीब 1 बजे रत्तू लोधी एवं गजाधर लोधी अपने खेत में काम कर रहे थे उसी समय अचानक से मगरमच्छ पानी से बाहर देखा गया। उसी समय ग्रामीण एकात्रित हो गए और मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को बुला कर सुपुर्द कर दिया। स्थानीय रहवासी चन्द्रकान्त भोले लोधी ने बताया है कि सभी ग्रामीण लगातार रात्रि से तलाश कर रहे है लेकिन दूसरे दिन दोपहर को मगरमच्छ मिल गया और ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया। मौके पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर सन्तोष सिंह ने बताया है कि पकड़े गए मगरमच्छ को बान सुजारा बांध में छोड़ा जाएगा।