हरपालपुर। बीते सात दिनों में छतरपुर जिले के हरपालपुर रेल्वे स्टेशन पर डीएपी खाद की दूसरी रैक पहुँची। रबी सीजन पर जिले में डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है। शनिवार को जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई। हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे 2700 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंचा, जिसे जिले भर की सोसायटियों एवं मार्कफेड गोदामों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाएगा।
पूरे जिले में डीएपी परिवहन शुरू
जैसे ही रैंक प्वाइंट पर मालगाड़ी आई वैसे ही परिवहन ठेकेदार सुशील अग्रवाल द्वारा कृषि विभाग की निगरानी में खाद ट्रकों में लोड करा कर मार्कफेड गोदामों के लिए रवाना होना शुरू हो गया है।
कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एबी पटेल  ने उम्मीद जताई है कि जिले में किसानों तक समय से और पर्याप्त डीएपी खाद मिल सकेगा। किसानों को डबल लॉक गोदामों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जाएगा।
 हरपालपुर रैंक प्वाइंट पर परिवहन ठेकेदार सुशील अग्रवाल द्वारा आधा सैकड़ा ट्रक परिवहन में लगा कर डीएपी खाद उठाव शुरू कर दिया जो रविवार  दोपहर तक रैंक प्वाइंट से उठा कर मार्कफेड गोदामों में पहुंचा दिया जायेगा। ट्रकों की पर्याप्त संख्या होने में जल्द परिवहन कर जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद का परिवहन कर पहुंचाया जायेगा।
मार्कफेड के इन गोदामों होगा ऐसा खाद वितरण
राज्य सहकारी विपणन संघ छतरपुर के द्वारा जारी योजना के मुताबिक फिलहाल छतरपुर के लिए 1560 मीट्रिक टन डीएपी खाद को जल्द से जल्द सोसायटियों तक भेजा जाएगा। इन भण्डारण केन्द्रों से ही खाद विभिन्न सोसायटियों तक पहुंचाया जाएगा।
कृषि विभाग के अधिकारी  एबी  पटेल, एसएडीओ सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा रैक पॉइंट का निरीक्षण कर मार्कफेड गोदाम हरपालपुर स्टॉक में रखे डीएपी, यूरिया का सैम्पल भरने की कार्यवाही की गई।