छतरपुर। श्री श्री 1008 श्रावण द्वादशी माँ अन्नपूर्णा मेला जलबिहार गल्लामण्डी की चौथी शाम माँ अन्नपूर्णा की संगीतमय महाआरती हुई  जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए,महाआरती में मुख्य यजमान समाजसेवी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या-हरिओम अग्रिहोत्री शामिल हुये। महाआरती उपरांत मेला जलबिहार मंच  से लोकगीत संंम्राट स्व.पं.देशराज पटैरिया की स्मृति में बुन्देली लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकार जयप्रकाश पटैरिया एण्ड पार्टी के कलाकारों ने दी। जिसमें दशरथ हसमुंख, रजनी भारती,रोशन पटेल,झीका पर पिक्कू सोनी एवं बुद्दू चतुर्वेदी, ढोलक पर श्याम सोनकिया ने अपनी-अपनी कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मेला समिति अध्यक्ष नारायण मिश्रा एवं सदस्यों द्वारा लोकगीत कलाकार जयप्रकाश पटैरिया का साल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया।
मेला जलबिहार के सह संयोजक दिलीप सेन जानकारी देते हुए बताया कि मेला जलबिहार के सांस्कृतिक मंच से 2 अक्टूबर को राखी आजाद उरई एवं नीलम विश्वकर्मा द्वारा जवाबी कीर्तन, 3 अक्टूबर को ब्लाइंड स्टार म्यूजिक ग्रुप के नेत्रहीन कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा,4 अक्टूबर को क्रांतिमाला कानपूर एवं शशिराजकमल रायबरेली द्वारा जवाबी कीर्तन तथा 5 अक्टूबर को खनिज देव सिंह एण्ड ग्रुप द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जायेगी।