लंबित मांगों को पूरा कराने हड़ताल पर डटे जिले के पटवारी
छतरपुर। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पटवारियों ने शनिवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए शहर के नरसिंह मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के पटवारी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री रामकुमार अवस्थी ने बताया कि प्रांतीय आवाहन पर विगत 28 अगस्त से पूरे प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल जारी है और जब तक संगठन की सभी मांगें पूरी नहीं होती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। आने वाले सोमवार को संगठन द्वारा जिले के किसानों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा श्रमदान, रक्तदान जैसे विभिन्न रचनात्मक कार्य हड़ताल के दौरान किए जाएंगे।
संगठन के जिलाध्यक्ष रामनारायण तिवारी ने बताया कि पटवारी अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए पिछले करीब ढाई दशक से प्रयासरत हैं लेकिन सरकार द्वारा लगातार पटवारियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि संगठन की प्रमुख मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है। उन्होंने बताया कि पटवारियों को प्रदेश में मकान भत्ता 258 रुपए और पेट्रोल खर्च के लिए 300 रुपए मिल रहे हैं जो कि वर्तमान में परिवेश में बहुत कम हैं। इतनी राशि में न तो मकान मिलता है और न ही 300 रुपए के पेट्रोल में महीने भर गुजारा होता है। श्री तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा की जा रही मांगों में पटवारियों का ग्रेड पे 2800 रुपए किए जाने, मकान भत्ता 3000 रुपए किए जाने और पेट्रोल खर्च के लिए 3000 रुपए दिए जाने सहित अन्य मांगें की जा रही हैं। इस मौके पर पवन अवस्थी, रवि राजपूत, हारून अहमद सहित बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद रहे।