चुनाव के पहले पुलिस ने की बलवा ड्रिल, डीआईजी एवं एसपी ने निरीक्षण कर दी समझाइस
छतरपुर। मंगलवार को उप पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर आगामी विधानसभा चुनाव-2023 एवं कानून व्यवस्था के परिपेक्ष्य में बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाकर ड्रिल का निरीक्षण किया गया। ड्रिल में पुलिस की 5 पार्टियां- अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, रिजर्व पार्टी बनाई गई थी। बलवाइयों द्वारा नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पत्थर फेंके गए, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम आवश्यक बल का प्रयोग किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा बलवा ड्रिल पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में बलवा ड्रिल के महत्व के बारे में बताया साथ ही बलवा ड्रिल अभ्यास करते समय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा बलवा ड्रिल में की गई त्रुटियों एवं आने वाली समस्याओं के बारे में समझाइश दी गई। बलवा परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी सहित लगभग 280 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीआईजी-एसपी ने किया कोतवाली का निरीक्षण
बलवा निरीक्षण के बाद डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी ने छतरपुर के कोतवाली थाने का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर लंबित मामलों की जानकारी ली। फरार एवं वारंटी आरोपियों को तत्काल पकडऩे के निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाली पुलिस बल की वर्दी एवं पुलिस सामग्री को भी जांचा गया।