अमावस्या पर जटाशंकर में दिखा भक्तों का सैलाब
छतरपुर। सावन माह की पहली अमावस्या के अवसर पर बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में भक्तों का सैलाब देखने को मिला। लाखों शिवभक्तों ने जटाशंकर पहुंचकर रिमझिम बारिश के बीच भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और अच्छी बारिश, सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिए कामना की।
बताया गया है कि शनिवार की रात से ही भक्त जटाशंकर धाम पहुंचने लगे थे, जिनके द्वारा आधी रात से ही भोलेनाथ की आराधना शुरु कर दी गई। सुबह 4 बजे से शुरु हुआ जलाभिषेक का दौर रविवार को पूरे दिन चला। पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल-बम के उद्घोष से गुंजायमान रहा। वहीं पूरे परिसर में जगह-जगह भजन-कीर्तन और भंडारे भी चलते रहे जहां दिन भर में एक लाख से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। चूंकि जटाशंकर मंदिर प्रकृति से घिरा हुआ है, मंदिर के चारों मौजूद घने जंगल और ऊंचे पहाड़ हैं, जिस कारण से पूजा-अर्चना के बाद शिवभक्त पहाड़ों पर चढ़कर प्रकृति का आनंद लेते दिखाई दिए। भक्तों की सुरक्षा और उन्हें आसानी से भोलेनाथ के दर्शन हों, इसके लिए लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था बिजावर एसडीओपी के नेतृत्व में आसपास के थानों से आए पुलिस बल ने संभाली।
व्यापारी संगठन ईशानगर ने कराया भंडारा
बिजावर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ईशानगर कस्बे के व्यापारी संगठन ने रविवार को अमावस्या के अवसर पर जटाशंकर धाम में भंडारे का आयोजन किया। संगठन के कैलाश अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी संगठन ईशानगर सावन के माह में हर वर्ष जटाशंकर में अमावस्या के दिन भंडारे का आयोजन करता है, उसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है। भंडारे में संगठन के संतोष दीक्षित, बालकिशन असाटी, मोनू अग्रवाल (गुल्ले), रानू गुप्ता, दीपक (सेठा) गुप्ता, सुदीप तिवारी, रज्जू तोमर, छोटू तोमर, रवि दुबे, कल्लू सोनी, सानू अग्रवाल, लल्ले अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, संदीप असाटी आदि का सहयोग रहा।