बसारी के एक दर्जन किसानों ने कलेक्टर को सुनाई फरियाद

छतरपुर। बसारी गांव में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को बसारी के भुमानीपुरा मोहल्ले के एक दर्जन किसानों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में सूखी फसलें दिखाकर आवेदन दिया है और समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
बसारी के भुमानीपुरा मोहल्ले के रहने वाले किसान सृजन गुप्ता, रामअवतार कुशवाहा, राममिलन कुशवाहा आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर एक माह से बार-बार खराब हो रहा है। इस आशय की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर किए जाने के बाद एक बार ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन वह भी खराब हो गया। किसानों के मुताबिक पिछले 15 दिनों से उन्हें बिजली नहीं मिल रही है। सुधार के नाम पर विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर उठा लिया गया था लेकिन उसके स्थान पर नया ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगा है, जिस कारण से उनकी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में अपनी सूखी फसलें दिखाकर समस्या का निराकरण करवाने की मांग की है।