छतरपुर। शनिवार की सुबह 10 बजे जिला अस्पताल से एक मामला सामने आया है जिसमें एक परिवार के तीन लोगों के साथ घर में घुसकर 10 लोगों ने मारपीट की है। यह मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शराब के नशे में आए एक व्यक्ति ने पीडि़त परिवार को गाली गलौज की मना करने पर एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पीडि़त परिवार रिपोर्ट करने के लिए थाना पहुंचा जहां पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीडि़त परिवार ने थाने के सामने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद थाना पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ओरछा रोड थाना अंतर्गत ग्राम गौरगांय में शुक्रवार की शाम 4:30 बजे राजेश अहिरवार घर के बाहर बैठा था तभी गांव का अभिषेक यादव शराब के नशे में आया और जाति सूचक गालियां देने लगा, मना किया तो थोड़ी देर में अभिषेक यादव, उसका छोटा भाई, उसकी मां कुसुम यादव और उसके साथ में मिजाजी अहिरवार, ऋषि अहिरवार, जसवंत अहिरवार, चंदन अहिरवार, हल्लू अहिरवार, छोटू अहिरवार, बिल्ला अहिरवार आए और गेट लगाकर घर के अंदर घुस गए। आरोपियों ने लाठी, डण्डा और फरसा से पिता शिवचरन, पुत्र बृजेश अहिरवार एवं राजेश अहिरवार की बुरी तरह मारपीट कर दी। पीडि़त परिवार मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं और उन्हें वहां से भगा दिया। नाराज पीडि़त परिवार ने थाने के बाहर हाइवे पर जाम लगा दिया जिसके बाद पुलिस ने रात करीब 9 बजे समझाइश दी और रात करीब 12 बजे आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 333, 115(2), 118(1), 191(2), 191(3), 190बीएनएस के तहत आरोपी अभिषेक यादव, छोटे यादव, कुसुम यादव, मिजाजी अहिरवार, जसवंत अहिरवार, ऋषि अहिरवार, चंदन अहिरवार, हल्लू अहिरवार, छोटू अहिरवार, बिल्ला अहिरवार, सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ओरछा रोड थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में 10 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।