हरपालपुर। नगर की सामाजिक संस्था मारुति मानस संघ की ओर से रविवार को बरिया धाम मंदिर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ पंकज गुप्ता द्वारा दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। नि:शुल्क नेत्र जांच बुंदेलखंड हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर धमोरा  के सहयोग से किया गया।
इस शिविर में करीब 100 लोगों ने आंखों की जांच कराई जिसमें 20 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। सभी का इलाज नि: शुल्क मारुति मानस संघ समिति द्वारा किए जाने की व्यवस्था की गई। बताया गया कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
राजीव अग्रवाल  ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डूबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। जिससे नेत्र रोगी बढ़ते जा रहे हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधे पानी से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर श्रीराम अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, केशव अग्रवाल, अरुण पाठक, अमित अग्रवाल, प्रमोद कनकने, सूरज सिंह, कमलेश रूसिया, राकेश पिपरसानियां, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।