जनता से मुलाकात का माध्यम है दशहरा मिलन कार्यक्रम: राजेश शुक्ला
छतरपुर। बिजावर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनका हाल जानने के उद्देश्य से विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों पर हर वर्ष की भांति दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ बुधवार को बिजावर शहर के जानकी निवास मंदिर से हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने विधायक सहित एक-दूसरे को तिलक लगाकर दशहरे की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बुंदेली पंरपरा के अनुसार क्षेत्र की जनता से मुलाकात करने और त्यौहर की शुभकामनाएं देना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र की जनता से मुलाकात हो रही साथ ही उनका अपार स्नेह और आशीर्वाद भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह समय खेती-किसानी करने वाले लोगों के लिए व्यस्त समय है इसलिए क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पूरी विधानसभा के लोग आसानी से पहुंच सकें। व्यस्तता के बावजूद बड़ी संख्या में आज लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। श्री शुक्ला ने उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए बताया कि कल 17 अक्टूबर को ईशानगर के रामाराजा मंदिर में, 18 अक्टूबर को मातगुवां के गुबरन हनुमान मंदिर, 19 अक्टूबर को किशनगढ़ के रेस्टहाउस, 21 अक्टूबर को झमटुली के रामघाट और 22 अक्टूबर को सटई के चंदा मैरिज गार्डन में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। विधायक श्री शुक्ला ने क्षेत्र के लोगों से उक्त आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।