छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर, सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने ओपीडी, इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर सहित डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। ड्यूटी रोस्टर नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले करीब एक दर्जन डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों के बाहर बेहतर साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही एनसीडी कक्ष के बाहर ड्यूटी रोस्टर चस्पा करने के निर्देश दिए। ओटी रूम का एसी खराब मिलने पर उन्होंने तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए और एसडीएम को निर्देशित किया कि एसी ठीक होने की उन्हें भेजें। कलेक्टर ने स्वच्छता कर्मियों की जानकारी ली और वर्क ऑर्डर भी चेक किया जिन पर सिविल सर्जन के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। उन्होंने स्वच्छता सुपरवाईजर द्वारा सफाई मशीन नहीं आने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर से सुरक्षाकर्मियों एवं शव वाहन की भी जानकारी ली।
इन डॉक्टरों का कटेगा वेतन
कलेक्टर के निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिलीं डॉ. गीता चौरसिया, डॉ. धमनया, डॉ. संजय मौर्य, डॉ. सुरभि खरे, डॉ सुकृति जैन, डॉ. साजिद खान, डॉ. उमाशंकर पटेल, डॉ. अरुण दुबे, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. लखन तिवारी और डॉ. किरण अग्रवाल का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।