छतरपुर। बकस्वाहा थाना में दर्ज धोखाधड़ी के अपराध में फरार चल रहे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा बकस्वाहा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी और बम्होरी समिति प्रबंधक अरविन्द व्यास के विरुद्ध बकस्वाहा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर एवं ग्राम मझगुवां बदन के करीब 19 हितग्राहियों ने 27 फरवरी 2024 को पशु पालन लोन स्वीकृत कराने के नाम पर धोखाधड़ी और 24 लाख 55 हजार रूपये का गबन करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छतरपुर द्वारा टीम गठित की गयी, जिसने अपना जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छतरपुर के समक्ष प्रस्तुत किया। जांच रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 26 जून 2024 को रविशंकर गोस्वामी एवं अरविन्द व्यास के विरुद्ध धारा 420, 409, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरु की गई थी। बुधवार को प्रकरण के मुख्य आरोपी रविशंकर गोस्वामी पुत्र भाईनारायण गोस्वामी उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम बूदौर थाना मातगुंवा जिला छतरपुर हाल निवास लोकनाथपुरम छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रविशंकर गोस्वामी के विरुद्ध थाना कोतवाली छतरपुर में पहले से धारा 409, 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।