छतरपुर। पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, साथ ही अवैध हथियार संबंधित आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। थाना महाराजपुर पुलिस को भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित पुरा तिगैला धर्मशाला के पास दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही थाना महाराजपुर पुलिस संबंधित स्थान पर पहुंची। पुलिस को देखकर एक संदेही ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर एक अवैध हथियार देशी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस मिला जिसे जप्त किया गया। पूछताछ पर नाम कल्लू शूटर उर्फ आकाश चौरसिया निवासी परवारी मोहल्ला छतरपुर का होना बताया। कल्लू शूटर उर्फ आकाश चौरसिया एक आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध वर्ष 2016 में हत्या तथा अवैध हथियार, मारपीट जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध थाना जुझारनगर, महाराजपुर, गढ़ी मलहरा थाना में पंजीबद्ध हैं। आदतन अपराधी कल्लू शूटर उर्फ आकाश चौरसिया के विरुद्ध न्यायालय द्वारा थाना महाराजपुर के वर्ष 2016 के मारपीट एवं अवैध हथियार संबंधी प्रकरण पर स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।
अभियुक्त कल्लू शूटर के विरुद्ध प्रथक से थाना महाराजपुर में अवैध हथियार संबंधी अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरभि शर्मा, उप निरीक्षक बीदु विश्वास, सहायक उप निरीक्षक बबलू सिंह, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, जयकुमार की मुख्य भूमिका रही।