सीएम के आदेश के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन, खुले में मांस विक्रय रोकने नपा ने शुरू की तैयारियां
छतरपुर। प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में सत्ता की कुर्सी पर काबिज होते ही कुछ आदेश जारी किए गए हैं। इनमें खुले में मांस विक्रय को रोकने एवं सभी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर अनियंत्रित लाउड स्पीकर को बंद करने के निर्देश हैं। इन आदेशों के सामने आते ही प्रशासन इनको अमलीजामा पहनाने में जुट गया है। शनिवार को छतरपुर नगर पालिका ने खुले में मांस विक्रय कर रहे दुकानदारों को समझाइश देने के साथ-साथ ऐसे स्थानों का निरीक्षण किया जहां मांस विक्रय किया जा रहा है।
सीएमओ माधुरी शर्मा ने नया मोहल्ला स्थित बूचडख़ाने का दौरा किया। यहां मांस और मछली के विक्रय की व्यवस्थाओं को परखने के बाद उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात की। माधुरी शर्मा ने कहा कि जल्द ही खुले में मांस विक्रय का कारोबार करने वाले लोगों को लगभग 40 दुकाने आवंटित की जानी हैं इस कारोबार के लिए एक निर्धारित जगह होगी जहां पर व्यवसाय कर रहे लोग अपना व्यवसाय करेंगे लेकिन शहर में हर जगह मांस, मुर्गी, अण्डा, मछली बेचने वालों को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 7 दिवस के भीतर पूरे शहर में इस आदेश का 100 फीसदी पालन सुनिश्चित किया जाएगा।