तंबाकू फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, सेम्पल लिए
छतरपुर। सोमवार को पुलिस और प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने ओरछा रोड थाना क्षेत्र में स्थित नौगांव रोड पर चौबे वेयर हाउस में संचालित हो रही एक तंबाकू फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए यहां अवैध गतिविधियों को पाया है। प्रशासन ने यहां से सामग्री के सेम्पल लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई थी कि नौगांव रोड के चौबे वेयर हाउस में बगैर अनुमति के तंबाकू बनाने का काम किया जा रहा है। इसी तंबाकू से गुटखे का निर्माण भी हो रहा था जबकि खाद्य विभाग के मुताबिक यहां मिक्स सुपारी बनाने का लाइसेंस लिया गया था। एडीएम नम:शिवाय अरजरिया, ग्रामीण तहसीलदार अरविंद शर्मा, सीएसपी अमन मिश्रा, खाद्य निरीक्षक अमित वर्मा सहित पुलिस और प्रशासन की एक टीम ने संचालक सीमा कठल पत्नि मुकेश कठल के इस गोदाम में जांच पड़ताल करते हुए दस्तावेजों को जांचा और सामग्री के सेम्पल लिए हैं। तमन्ना ट्रेडिंग एण्ड मैनफेक्चरिंग के नाम पर यहां लाईसेंस लेकर अन्य सामग्री का उत्पादन किया जा रहा था। खाद्य अधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि सेम्पल लेकर गोदाम को सील कर दिया गया है। सामग्री की जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना-
नियम विरूद्ध तरीके से इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था जबकि यहां के दस्तावेज नहीं है। संचालकों को नोटिस जारी कर मामले की जांच कराई जा रही है।
नम:शिवाय अरजरिया, एडीएम, छतरपुर
हमारे पास नियमानुसार सभी दस्तावेज एवं लाईसेंस मौजूद है, उक्त कार्यवाही खाद्य विभाग के द्वारा गलत स्वरूप में कराई गई है हम सभी दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे।
मुकेश कठल, संचालक