छतरपुर। शहर के मेला ग्राउंड क्षेत्र में स्थित रियासत कालीन ऐतिहासिक क्लब हाउस को मंगलवार की सुबह प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया। यह भवन काफी समय से खस्ताहाल और जर्जर स्थिति में था, जिससे आसपास के नागरिकों को खतरा बना हुआ था। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने इसे गिराने का निर्णय लिया और नियमानुसार सार्वजनिक नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई की गई।
मंगलवार को सुबह 7 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में जेसीबी मशीनों के माध्यम से क्लब हाउस पर बुलडोजर चलाया गया। देखते ही देखते यह पुराना भवन मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। एसडीएम अखिल राठौर ने जानकारी दी कि यह प्रॉपर्टी नगर पालिका की थी और पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी, जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ था। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार संदीप तिवारी, नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, राजस्व व नगर पालिका अमला और पुलिस बल की टीम मौके पर मौजूद रही।
बस स्टैंड और महोबा रोड पर भी हटाया गया अतिक्रमण
क्लब हाउस के अलावा, प्रशासन ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों बस स्टैंड और महोबा रोड पर भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सड़क किनारे लगी हुई चार गुमटियों को हटवाया गया। अधिकारियों ने संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अखिल राठौर ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। जर्जर भवनों और सार्वजनिक मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। नगर के नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसे निर्माण कार्यों से बचें जो सार्वजनिक हितों के खिलाफ हों।