अधिवक्ताओं व दिव्यांग छात्राओं को किया गया सम्मानित
छतरपुर। अधिवक्ता दिवस एवं विश्व दिव्यांग दिवस पर महर्षि विद्या मंदिर में अधिवक्ता एवं दिव्यांगजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एड. विनोद दीक्षित अध्यक्ष बार एसोसिएशन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप आलोक द्विवेदी सचिव बार एसोसिएशन, एड. जितेंद्र मांगली कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन एवं अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस आयोजन में अधिवक्ताओं द्वारा वच्चो को कानून की बारीकियों की जानकारी दी गयी। विनोद दीक्षित ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन लोगों की मदद करना भी होता है जो पैसों के अभाव में पीडि़त होने पर भी न्यायालय तक आने में असमर्थ होते है। सचिव आलोक द्विवेदी ने कहा कि कानून का ज्ञान सभी के लिए आवश्यक है, हमे कानून के अंतर्गत ही कार्य करने होगे।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हुई सम्मानित
अधिवक्ताओं द्वारा विद्यालय की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विद्यालय में पढऩे बाली दो दिव्यांग छात्राओं प्रियंका अहिरवार एवं कामिनी अहिरवार को विद्यालय यूनिफॉर्म, नोटबुक्स, च्यवनप्राश एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। पंकज कुमार जैन ने बताया कि ये दोनों बेटियां निर्वाणा फाउंडेशन आश्रम में रहने बाली है एवं विद्यालय द्वारा इन दोनों निर्धन वच्चियों की फीस भी माफ की गयी है।
विद्यालय द्वारा समस्त आमंत्रित अधिवक्ताओं को शॉल ज्ञान का प्रतीक पुस्तकें एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य सी के शर्मा ने अधिवक्ताओं को आम जन एवं कानून के मध्य की वहुमूल्य कड़ी बताते हुए कहा कि अपनी अपनी सीमाओं का उलंघन भी एक तरह का नैतिक एवं कानूनी उलंघन है अत: हम सभीका यह दायित्व है कि हम अपनी अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए आचरण करें।