छतरपुर। शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम का कायाकल्प किए जाने के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति और जिला प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो गई है। कुलपति शुभा तिवारी ने स्टेडियम में ताला जड़ दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेडियम का उपयोग करने के लिए ऑनलाईन परमीशन लेनी पड़ेगी। वहीं बुजुर्गों को अंदर दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उद्घाटन के दौरान मौजूद न रहने पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी। उधर क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव के हस्ताक्षेप के बाद स्टेडियम के उपयोग के लिए वसूली जाने वाली राशि को स्थगित कर दिया गया है। क्रीड़ा समिति में निर्णय लिया गया है जिसके मुताबिक कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सीईओ सहित 6 सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में कार्य देखेंगे।
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की कुलपति शुभा तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से उन्हें किसी भी तरह का हस्ताक्षेप न करने के लिए कहा गया था इसलिए उन्होंने कोई हस्ताक्षेप नहीं किया। चूंकि स्टेडियम विश्वविद्यालय की संपत्ति है इसलिए उसकी व्यवस्था एवं रखरखाव की जिम्मेदारी उनकी है। उनके मुताबिक स्टेडियम का उपयोग करने के लिए ऑनलाइन परमीशन लेनी होगी और इसका रजिस्ट्रेशन होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से टकराव होने की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि सबके लिए स्टेडियम खोले जाने की स्थिति में यह खराब हो सकता है। उधर स्टेडियम के उपयोग के बदले पैसे लिए जाने की बात पर क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव ने कहा कि किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। रखरखाव और मेंटीनेंस में सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करेंगे। उधर क्रीड़ा समिति की बैठक में कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सीईओ शामिल हुईं। वहीं नगर पालिका सीएमओ, पीडब्ल्यूडी ईई, ट्रेजरी ऑफिसर, एमपीईबी के ईई तथा सीएसपी समिति के सदस्य के रूप में नामांकित हुए हैं। स्टेडियम सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 9 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया। स्टेडियम के भीतर कोई पशु, यहां तक की कुत्ता भी वर्जित होगा। 6 महीने के बाद समिति आंकलन करके फीस का निर्धारण करेगी। एएमसी का टेण्डर ऑनलाइन जारी होगा। स्टेडियम में फ्लैक्स लगाकर नियमों का उल्लेख किया जाएगा। वहंी सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 8 गार्ड तैनात रहेंगे।