छतरपुर। शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए शुरू किए गए चक्षु अभियान के तहत अग्रवाल समाज ने सीएसपी कार्यालय पहुँचकर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एक लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सीएसपी अमन मिश्रा ने समाज के इस योगदान की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि चक्षु अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की मुहिम चल रही है। इसी कड़ी में अग्रवाल समाज ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सीएसपी कार्यालय में एक लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि शहर की सुरक्षा में योगदान देना उनका दायित्व है, और वे भविष्य में भी ऐसे प्रयासों में सहयोग करेंगे। सीएसपी अमन मिश्रा ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, अग्रवाल समाज का यह सहयोग पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करता है। इन सीसीटीवी कैमरों से शहर में निगरानी बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। सम्मान समारोह में सीएसपी मिश्रा ने अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।