अजाक्स ने मुख्यमंत्री से की लंबित मांगों को पूरा कराने की मांग
छतरपुर। रविवार को अजाक्स के ईशानगर ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद अहिरवार के नेतृत्व में लंबित मांगों को पूरा कराने की मांग करते हुए 9 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। मुख्यमंत्री को भेजे गए मांगपत्र में पदोन्नति आरक्षण हेतु मनोज गोरकेला स्पेशल काउंसिल मध्यप्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किए जाने, प्रदेश की वर्तमान स्थिति में बैकलॉग की लगभग 104500 रिक्त पदों की समय सीमा में आवेदन पत्र आमंत्रित कर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से पूरी करने, मध्य प्रदेश न्यायक सेवाओं में सिविल जजों की भर्ती में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण के लिए पूर्व की भांति न्यायक सेवा सिविल जजों की भर्तियां मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाए एवं न्यायिक सेवा में साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त किया जाए अथवा यदि संभव हो तो साक्षात्कार की अधिकतम 10 प्रतिशत अंक निर्धारित किया जाकर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की शर्त को खत्म किए जाने, सत्र 2004-05 में लोकसेवा आयोग से चयनित अनुसूचित जाति जन जाति बैकलॉग के शेष सहायक प्राध्यापकों की परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष की नियत तिथि से समाप्त करने के साथ सभी लंबित वेतनमान प्रदान करने, उच्च पदों का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर दिया जाए जिसमें आरक्षण रोस्टर का पालन सुनिश्चित किए जाने, आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त कर नियमित नियुक्ति की जाए एवं विशेष परिस्थिति में लागू करना आवश्यक हो तो उसमें आरक्षण रोस्टर का पालन किए जाने, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक छात्रवृत्ति प्रदान करे, प्रत्येक ब्लॉक में 500 प्रत्येक तहसील में 1000 प्रत्येक जिले में 5000 प्रत्येक संभाग में 10000 एवं प्रदेश की राजधानी में 20000 छात्र की संख्या में छात्रावास खोले जाने और अन्य राज्यों की भांति को लोक सेवकों के हित में पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग शामिल है।