व्यापारी को घर में घुसकर धमकाने और मारपीट के आरोप
छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक शटरिंग व्यापारी के साथ मारपीट की गई। आरोपी ने व्यापारी के घर में घुसकर रिवॉल्वर तानकर धमकाया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दो घंटे में ही छोड़ दिया। शहर के डेरा पहाड़ी में रहने वाले सटरिंग व्यापारी दयाचंद्र उर्फ कल्लू जैन ने आरोपी विजय मिश्रा उर्फ बिरजू के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
दयाचंद्र ने सिविल लाइन में दिए शिकायती आवेदन में बताया कि 16 मई को शाम करीब सवा 5 बजे वह सेविंग कराकर पुराना पन्ना नाका पर अपने पिताजी वाले मकान के दरवाजे पर आकर खड़ा हो गया। इसी दौरान पुरानी स्टेट बैंक के पास निवासरत विजय मिश्रा उर्फ बिरजू आया और बोला कि तुमसे मुझे बजरिया वाली दुकान के रुपए वापस चाहिए। इस पर दयाचंद्र ने कहा कि मैंने कभी कोई रुपए तुमसे नहीं लिए हैं। इस पर विजय मिश्रा ने उसके साथ मारपीट कर अभद्रता करने लगे। इस पर दयाचंद्र दौड़ लगाकर अपने घर में ऊपर वाले कमरे में चला गया। पीछे-पीछे विजय मिश्रा भी वहां कमरे में पहुंच गया। कमरे में रिवॉल्वर तानकर धमकाने लगा। दयाचंद्र ने दोनों हाथों से रिवाल्वर पकड़ ली। इसी बीच अश्विनी पंडित, दयाचंद्र के छोटे भाई की पत्नी दीप्ति जैन वहां पहुंची और किसी तरह से दयाचंद्र को • बचाया। दयाचंद्र ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि जाते-जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गया। घटना के बाद दयाचंद्र अपने छोटे भाई अभय जैन, भतीजे संजय जैन के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट कराई। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी विजय मिश्रा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। दयाचंद्र का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो घंटे बाद ही छोड़ दिया।