छतरपुर। छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों से मेल-मिलाप हेतु आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह की श्रंखला में रविवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ऊषा, सुपरवाईजर एवं एएनएम को आमंत्रित किया गया। उपस्थित मातृशक्ति को विधायक आलोक चतुर्वेदी और उनके पुत्र नितीश तथा निखिल चतुर्वेदी ने शॉल-श्रीफल तथा उपहार भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति ने विधायक के समक्ष अपनी मांगों के साथ-साथ सुक्षाव भी रखे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि इस मेल-मिलाप कार्यक्रम में आपकी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति यह दर्शा रही है कि आपका आशीर्वाद और स्नेह आज भी मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि आप सभी ने यहां उपस्थित होकर सम्मान करने का जो अवसर हमें प्रदान किया है हम उसके लिए सदैव आपके आभारी रहेंगे और आपकी लड़ाई लड़कर इसका कर्ज अदा करेंगे। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि आप सभी माताओं-बहनों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं, आपको जब भी जरूरत हो बेझिझक मुझे बुला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सामने आई नियमितीकरण की मांग को लेकर विधायक ने कहा कि मैं पहले भी इस मांग को विधानसभा में रख चुका हूं लेकिन जिसके सामने हमने मांग रखी वह न तो आपकी बात सुनते हैं और न ही मेरी, लेकिन आज आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि यदि आने वाले चुनाव में आप सबका आशीर्वाद मिला और कांग्रेस की सरकार बनी तो आपकी मांग जरूर पूरी होगी। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में छतरपुर विधानसभा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ऊषा, सुपरवाईजर एवं एएनएम मौजूद रहीं।
पुरानी पेंशन और कर्मचारी हितों की लड़ाई लड़ेंगे
रविवार को ही सेवाग्राम में पटवारी, रोजगार सहायक, सेल्समैन, पंचायत सचिव, कृषि विस्तार अधिकारियों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के दौरान विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कर्मचारियों के सुझाव सुनकर उनकी समस्याओं को हल कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से प्रदेश के सभी कर्मचारी भाजपा सरकार की तानाशाही से परेशान हैं। यह सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को भी पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साफतौर पर कहा है कि वह प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करेगी। विधायक ने कहा कि सभी कर्मचारी हमारा साथ दें, हम प्रदेश में कर्मचारियों के हितों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज ऐसा माहौल हो गया है कि नेता कर्मचारियों से ट्रांसफर और पोस्टिंग का पैसा ले रहे हैं उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। यदि आपने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना तो आपको कभी इस तरह की प्रताडऩा का शिकार नहीं होना पड़ेगा।