राजनगर में मुक्तिधाम के सामने बन रहा अमृत वाटिका पार्क

खजुराहो। राजनगर में नवनिर्मित मुक्तिधाम के मुख्य द्वार के सामने एक अमृत वाटिका पार्क का निर्माण किया गया है,न.प.अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा जीतू के अथक प्रयासों से नगर में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं कई प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन हैं जबकि कई प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही है,नगर में चल रहे विकाश कार्यों को लेकर नगरवासी भी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में नगर के नवनिर्मित मुक्तिधाम के प्रवेश द्वार पर एक अमृत वाटिका पार्क का निर्माण किया जा रहा है,न.प.अध्यक्ष-जीतेन्द्र जीतू वर्मा ने बताया कि उक्त पार्क की दीवारों पर क्षेत्र के शहीदों के चित्र भी बनाये जाएंगे,जो हमें उनकी याद दिलाएंगे। आने वाली पीढ़ी उनके बारे में जान सके,पार्क में घास लगवाई जा रही है जिससे यहाँ आनेवाले लोग प्रकृति के साथ शांति का अनुभव करें,न.प.के उपयंत्री महेन्द्र पटेल ने बताया कि न.प.अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा तथा सी.एम.ओ.बसंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अमृत वाटिका पार्क के दूसरे फेज में कुर्शियों तथा लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी,उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ यह पार्क नगर के लिए एक उपलब्धि के तौर पर माना जायेगा।