छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड पर शनिवार की सुबह साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे सफाईकर्मी दपंत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण से दोनों घायल हो गए थे। घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण उसे झांसी ग्वालियर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई, जबकि उसके पति का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महोबा रोड पर रहने वाला नयनसुख बाल्मीक जिला अस्पताल में बतौर सफाईकर्मी पदस्थ है, जबकि उसकी पत्नी कृष्णा बाल्मीक नगर पालिका की सफाईकर्मी है। शनिवार की सुबह नयनसुख अपनी पत्नी कृष्णा के साथ साइकिल से कार्यस्थल की ओर आ रहा था तभी महोबा रोड के सौंरा तिराहा के समीप अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारते हुए चला गया। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, साथ ही उनके परिजनों को सूचना दी गई। चूंकि कृष्णा की हालत गंभीर थी इसलिए चिकित्सकों ने उसे तुरंत ही ग्वालियर रेफर कर दिया था लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद उसके शव को वापिस जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घायल नयनसुख का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।