छतरपुर। परिवर्तन एनजीओ एवं परमार्थ एनजीओ के विशेष आमंत्रण पर राष्ट्रीय जल पुरुष राजेंद्र सिंह के सहयोगी बुंदेलखंड के जल पुरुष संजय सिंह ने खजुराहो के चंदेल कालीन जल स्रोतों पर श्री मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के पंडित सुधीर शर्मा के साथ खजुराहो में विराजे आचार्य समय सागर जी महाराज के मुनि संघ से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जल संवर्धन के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि खजुराहो के चंदेल कालीन तालाबों की स्थिति बहुत ही दयनीय है जल्द ही वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस सबंध में चर्चा करेंगे। खजुराहो के समाजसेवियों के साथ मिलकर खजुराहो एवं आसपास के सभी तालाबों, प्राचीन बेहरों, कुओं आदि जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार करेंगे। इस मौके पर रामगोपाल शर्मा, भगवत प्रसाद पटेल, उत्तर प्रदेश के पूर्व उपसंचालक शिक्षा विभाग, वीरेंद्र सीगोत भी उपस्थित रहे।