आंगनवाड़ी की गुड़ पपड़ी में रेंग रहे थे कीड़े

छतरपुर। राजनगर जनपद के ग्राम शिवराजपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र से बच्चों को मिली गुड़ पपड़ी के अंदर कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। नाराज ग्रामीणों ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए कहा कि विभाग द्वारा उनके बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
शिवराजपुर निवासी रामहर्षण विश्वकर्मा ने बताया कि उसके बच्चे गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में जाते हैं। बीते रोज आंगनवाड़ी केन्द्र से उसके बच्चों को पैक्ड गुड़ पपड़ी दी गई थी। बच्चों को मिली गुड़ पपड़ी, जब उसने देखी तो उसमें कीड़े रेंगते हुए दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 15 ग्राम प्रोटीन और 200 कैलोरी वाली गुणवत्तायुक्त गुड़ पपड़ी का वितरण कराया जाता है लेकिन वितरित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच न होने के कारण बच्चों तक खराब सामग्री पहुंच रही है। शिवराजपुर के मामले में विभाग की परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।