छतरपुर की अंशिका को मिला तरन्नुम नवाज अवार्ड

छतरपुर। युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित किए गए तरन्नुम नवाज (अखिल भारतीय गजल गायन प्रतियोगिता) का फाइनल बीते रोज संपन्न हो गया है। प्रतियोगिता में देश भर के 10 प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। उक्त प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में छतरपुर की अंशिका रजोतिया ने प्रथम स्थान हासिल कर तरन्नुम नवाज अवार्ड जीता है। वहीं सीनियर वर्ग में हरिद्वार के विपुल रूहेला प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक विश्व प्रसिद्ध गजल गायक चंदनदास एवं विविध भारती के उद्घोषक यूनुस खान रहे। प्रथम सत्र में प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को अचंभित किया, जबकि दूसरा सत्र गजल ओ गुफ्तगू का रहा, जिसमें यूनुस खान एवं चंदनदास के बीच हुई दिलचस्प बातचीत का सुनने वालों ने लुत्फ उठाया। तीसरे सत्र में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।