चिलचिलाती धूप में इंतजार, संचालक पर पक्षपात और शुल्क वसूली का आरोप
महाराजपुर। डाकखाने के आधार कार्ड सेंटर पर संचालक की मनमानी से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं परेशान हैं। पांच दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए भटक रहीं महिलाओं को सुबह-शाम का समय देकर दिनभर इंतजार कराया जाता है, लेकिन काम नहीं होता। यह मामला आधार केंद्रों की अव्यवस्था और ग्रामीणों की मजबूरी को उजागर करता है।
श्रीनगर निवासी क्रांति प्रजापति और महाराजपुर की निवारी अंगूरी चौरसिया ने बताया कि वे आधार कार्ड में फोटो और नाम बदलवाने के लिए 20-50 किलोमीटर दूर से डाकखाने पहुंचीं। क्रांति ने कहा, संचालक ने सुबह 8 बजे बुलाया, लेकिन 10 बजे तक न टोकन मिला, न काम शुरू हुआ। तपती धूप में छोटे बच्चों को घर छोड़कर इंतजार करना पड़ा। महिलाओं का आरोप है कि संचालक अपने चहेतों का काम पहले करता है और प्रत्येक व्यक्ति से 100 से 200 रुपये वसूलता है, चाहे वह बच्चा हो, पुरुष हो या महिला। अंत में उन्हें अगले दिन आने को कहकर लौटा दिया जाता है, लेकिन अगले दिन भी यही सिलसिला दोहराया जाता है।