छतरपुर। वर्ष 2021 में हुए अर्जुन सिंह हत्याकांड के शूटर को लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि शूटर आशु तोमर चंबल इलाके का कुख्यात अपराधी है, साथ ही छतरपुर जिले में भी उसके ऊपर पहले से अपराध दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि अर्जुन सिंह हत्याकांड के अन्य सभी आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बताया कि वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के सागर रोड पर अर्जुन सिंह की हत्या की गई थी। हत्या के मुख्य आरोपी छोटे राजा, संजू राजा, खुन्नू राजा और रानू राजा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में शामिल शूटर आशु तोमर निवासी भौनपुरा जिला मुरैना घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश लगातार जारी थी। बीते रोज पुलिस ने आशु तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आशु तोमर एक कुख्यात अपराधी है, उसके विरुद्ध थाना अंबाह जिला मुरैना, थाना हजीरा जिला ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अवैध हथियार जैसे एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। आशु तोमर की गिरफ्तारी में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उपनिरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, आरक्षक अजय सिंह, भूपत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।