नौगांव। विगत दिवस रात्रि पिपरी रोड पर संजय दाल मिल के समीप स्कूटी से अपने साथी के साथ शादी समारोह में जा रहे
पत्रकार अरशद इकबाल को अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे अरशद को गम्भीर चोट आई जिन्हें तत्काल पहले नौगांव सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर ले जाया गया जहां डाक्टर श्री दोसाज ने नर्मदा अस्पताल में दाएं पैर का आपरेशन कर उपचार किया। जबकि दूसरे घायल का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस में रिपोर्ट कर दी गई है। यह घटना 26 फरवरी 2025 रात करीब 8.45 की है।