आगजनी: लपटों में जलकर लाखों का सामान स्वाहा, दो की गई जान
टीकमगढ़। सबेरा ठीक से अभी हुआ भी नहीं था, कि आग की लपटों ने बसेरा कर लिया। सुबह से ही भीषण आग की लपटों को देख शहर में खलबली मच गई। यहां के नगर भवन के पास सुबह से ही लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा। चारों ओर धुंआ ही धुंआ होने से घरों से लोग बाहर निकल आए। आगजनी की घटना के दौरान दो लोगों की दम घुटने से जान चली गई। वहीं लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। लंबी जद्दो-जहद के बाद आग पर किसी तरह काबू तो पा लिया गया, लेकिन आगजनी से होने वाले नुकसान को नहीं बचाया जा सका। घटना में दो लोगों की मौत का मातम पसरा हुआ है। मरने वाले पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि नगर में बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे कपड़ा शोरूम में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर फं से बुजुर्ग दंपती की दम घुटने से मौत हो गई। मृत हुए व्यापारी का नाम देवेन्द्र जैन और उनकी पत्नी सुलोचना बताया गया है। बताया गया है कि करीब 11:30 बजे दोनों के शव बाहर निकाले गए, जिन्हें पोस्ट मार्डम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर पर बने शोरूम में लगी आग ने कुछ ही सेकंड में ऊपर की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। बिल्डिंग का फ्रं ट साइड में पीवीसी वर्क से कवर था, इसलिए प्लास्टिक जलता गया और आग तेजी से बढ़ती चली गई। आग इतनी भीषण थी कि तेज बारिश के बीच भी लपटें उठती लगीं। फ ायर ब्रिगेड ने 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कुछ देर बाद बिल्डिंग के पीछे की तरफ आग फि र से भभक गई। फ ायर ब्रिगेड की 6 टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं। एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा शोरूम है। पहली मंजिल पर शोरूम मालिक मनोज जैन, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। दूसरी मंजिल पर उनके चाचा देवेंद्र जैन उम्र 60 और चाची सुलोचना जैन उम्र 57 रहते थे। सुबह आग लगने पर मनोज परिवार के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल आए, लेकिन उनके चाचा-चाची दूसरी मंजिल पर फंस गए। तेज बारिश के दौरान भी आग पर काबू पाना कठिन हो रहा था। स्थानीय नागरिकों के साथ ही दमकल टीम के सदस्यों सहित पुलिस प्रशासन आग पर काबू पाने में लगे रहे। इसी दौरान यूनियन बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चिंता भी स्पष्टï झलक रही थी। वह पास ही बने बैंक को आग की लपटों से बचाने के साथ ही उसमें रखे सामान को बाहर निकालने में लग गए। जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आग की लपटों को बढ़ता देख शो-रूम के आसपास रहने वालों को घरों से बाहर निकलने के लिए कहा। लगभग आसपास के दस-बारह मकानों में रहने वालों से भी सावधानी बरतने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए कह दिया गया था।
मॉर्निंग वॉक पर निकले तो धुआं उठ रहा था-
शोरूम के सामने रहने वाली पूनम जायसवाल ने बताया कि जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकलीं, तो धुंआ निकल रहा था। सामने अस्तोन एम्पोरियम कपड़े के शो-रूम से धुआं निकलते देख उन्होंने मोहल्ले वालों को बुलाने के साथ ही दुकान मालिक को कॉल किया। वे परिवार समेत बाहर आ गए। इसके बाद एसपी और फ ायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी। बताया गया है कि आगजनी पर आगजनी पर काबू तब पाया जा सका, जब यहां बीना रिफाइनरी टीम के पांच सदस्य मय सिलेंडर के आए। उन्होंने आते ही मकान में जाकर आग को बुझाने का काम किया। इसके साथ ही मकान में मौजूद दंपति के शव को भी निकाला जा सका। इस दौरान यहां सेना की भी मदद ली गई। बताया गया है आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि यहां छतरपुर, ललितपुर, टीकमगढ़, सागर सहित अन्य जिलों से भी टीम को बुलाया गया। दमकल टीम के सदस्यों ने भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका-
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आग से तीन मंजिला इमारत को काफ ी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।
गुरूवार को होगा मृतकों का अंतिम संस्कार-
आगजनी की घटना के दौरान दम घुटने से हुई दो लोगों की मौत पर शहर में मातम सा पसरा हुआ है। बताया गया है कि यहां मर्ग कायमी के बाद शवों का पोस्ट मार्डम किया गया। पीएम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शोक व्यक्त करने वालों का श्री जैन के निवास पर तांता लगा रहा। मृत दंपत्ति का अंतिम संस्कार आज गुरूवार को किया जाएगा। इस घटना पर शहर में शोक की लहर देखी जा रही है।