जिले के उपार्जन केन्द्रों पर शुरु हुई खरीदी

छतरपुर। प्रदेश सरकार की मंशानुसार जिले में बनाए गए उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी का कार्य शुरु हो गया है। जिले के सभी केन्द्रों पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशानुसार किसानों के लिए छाया, पानी के समुचित इंतजाम किए गए हैं। बीते रोज जिले की दो मंडियों में बनाए गए 4 उपार्जन केन्द्रों पर किसानों ने अपनी उपज का विक्रय किया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से केन्द्रों पर अपनी उपज का विक्रय कर लाभ लेने की अपील की है।
जिला आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए जिले में इस वर्ष 80 केन्द्रों बनाए गए हैं, जिन पर किसानों की उपज को खरीदने, उनके रुकने और पेयजल जैसे पुख्ता इंतजाम हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक जिले के कुल 27 हजार 252 किसानों ने उपज विक्रय के लिए पंजीयन कराए हैं जिनसे 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाएगी। 15 मार्च से केन्द्रों पर खरीदी शुरु हो गई थी लेकिन अभी कटाई का समय होने के कारण किसान केन्द्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते रोज छतरपुर मंडी में बनाए गए दो केन्द्रों और लवकुशनगर मंडी के दो केन्द्रों पर कुछ किसान इस सीजन में पहली बार उपज विक्रय करने पहुंचे। श्री कोठारे ने किसानों से आग्रह किया है वे अपनी उपज को ठीक से साफ करने के बाद सुखाकर केन्द्रों पर लाए ताकि उपज विक्रय में उन्हें असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि किसान द्वारा स्लॉट बुक किए जाने के बाद अगले 6 दिनों में उनकी उपज को खरीदा जाएगा।